मंज्याट स्कूल में हुई अर्की खण्ड की अंडर-12 स्कूली खेलकुद प्रतियोगिता,देवरा पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर रहे मुख्यतिथि

बाघल टुडे (अर्की):- शिक्षा खंड अर्की की 29वीं खंड स्तरीय अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंज्याट में किया गया। इस प्रतियोगिता में अर्की खंड के छह जोनों – अर्की, वातल, बवासी, भूमती, मांगू और कुनिहार के लगभग 270 छात्रों ने भाग लिया।

खंड प्राथमिक शिक्षक संघ अर्की के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुमन पाठक ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य रीता कश्यप, उपप्रधान कृष्ण चंद ठाकुर, पंचायत सदस्य शर्मिला देवी और निर्मला देवी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और भाषण जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। बालक वर्ग में कबड्डी में बातल जोन, खो-खो में भूमती जोन और वॉलीबॉल में अर्की जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कबड्डी में कुनिहार जोन, खो-खो में बवासी जोन और वॉलीबॉल में अर्की जोन ने शीर्ष स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में भूमती जोन ने प्रथम और मांगू जोन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि रूप सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को और बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुमन पाठक ने मुख्य अतिथि रूप सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया। खंड प्राथमिक शिक्षक संघ अर्की के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने प्रतियोगिता की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर मंजू कौशिक, अश्वनी कुमार, रमेश चंद, भगतराम ठाकुर, महेश गर्ग, भुवनेश्वर शर्मा, दुर्गेश विष्ट, हीरा देई, मंजू रानी, हेमराज, कुलदीप कुमार, सुमन देवी, रीनू शर्मा, जयमाला शर्मा, विनय भार्गव, संजय कुमार, बहादुर सिंह, गोदावरी शर्मा और बृजलाल सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *