बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकैडमिक स्कूल, बाहवां की प्रतिभावान छात्राओं ने आज कुनिहार में आयोजित अंडर-14 बालिका संगीत प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय संगीत और सुगम संगीत दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस शानदार उपलब्धि के साथ छात्राओं ने न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि एक बार फिर अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं दृष्टि ठाकुर, चाहत शर्मा और दिव्या रघुवंशी ने कठिन अभ्यास और समर्पण के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसे निर्णायक मंडल और दर्शकों ने खूब सराहा।

स्कूल प्रबंधन व अध्यापकों ने सभी विजयी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी छात्रों को प्रेरणा देगी और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी। स्कूल प्रबंधन ने संगीत में बच्चों के उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री राजेन्द्र सुमन जी का विशेष धन्यवाद करते हैं।
