बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश के परवाणू शहर में आयकर विभाग के अधिकारी (निरीक्षक) मनीष बेदी को सीबीआई शिमला की टीम ने 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से अधिकारी से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। आरोपी अधिकारी परवाणू स्थित आयकर विभाग की जांच यूनिट में बतौर निरीक्षक कार्यरत है। आरोप है कि आरोपी ने परवाणू की एक फर्म के मालिक से काम के बदले रिश्वत मांगी थी। इसके बाद फर्म के मालिक ने इसकी सूचना सीबीआई को दी थी। सीबीआई की टीम ने फर्म के मालिक को आरोपी के पास रिश्वत लेकर भेजा। जैसे ही आरोपी ने अपने कार्यालय में रिश्वत के पैसे लिए, तभी सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे सीबीआई कोर्ट शिमला में पेश किया गया, जहां से उसे तीन की रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सीबीआई बलबीर शर्मा ने बताया कि आयकर अधिकारी को रंगे हाथों 15,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। सीबीआई आगामी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
दाड़लाघाट में पुलिस ने एक युवक से बरामद किया चिट्टा ।
- baghaltoday
- June 7, 2023
- 0