बाघल टुडे (अर्की) :- उपमंडल अर्की के गांव कल्याणपुर के रहने वाले चिन्तराम शास्त्री द्वारा लिखित “गौतम पूजा पद्धति” पुस्तक लोगों द्वारा काफी सराही जा रही है । वर्तमान में यह पुस्तक पूजा पाठ से सम्बंधित कार्य सीखने वाले नए युवाओं के लिए लाभप्रद साबित हो रही है । 63 वर्षीय लेखक चिन्तराम शर्मा ने कहा कि उन्होंने अभी तक गौतम पूजा पद्धति पुस्तक के तीन संस्करण प्रकाशित करवाये है । इस पुस्तक में पूजा पाठ से सम्बंधित काम करने वाले युवाओं के लिए सरल विधि का समावेश है,जिसके जरिए वह आसानी से ज्ञान अर्जित कर सकते है । उन्होंने कहा कि अब वह विवाह पद्धति के अलावा अंत्येष्टि क्रिया पद्धति पर लेखन कर रहे है व जल्द ही प्रकाशित कर पाठकों के बीच उपस्थित होगी ।
बता दे कि गौतम पूजा पद्धति के तीसरे संस्करण की मांग प्रदेश के कांगड़ा,कुल्लू,मंडी,हमीरपुर,बिलासपुर,शिमला,सिरमौर के अलावा सोलन में अधिक है । इस पुस्तक को विद्वानों द्वारा काफी सराहा जा रहा है ।