Tuesday, December 5, 2023

ऋषिदेव शर्मा बने एटीटीओयू दाड़लाघाट के प्रधान,रमेश ठाकुर को दी गई कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाडलाघाट की बैठक जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के निदेशक जुल्फी राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाडलाघाट की नई कार्यकारणी के लिए सर्वसम्मति से ऋषि देव शर्मा को प्रधान चुना गया। जबकि,कार्यकारणी में उपप्रधान सुमन गुप्ता,कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर,महासचिव हेमंत कुमार हैप्पी,कार्यालय सचिव नीलम भारद्वाज को सर्वसम्मति से लिया गया। जबकि संजय कुमार व मदन कपूर को कार्यकारिणी सदस्यों में चुना गया। नवनियुक्त प्रधान ऋषि देव शर्मा ने ट्रक ऑपरेटर का धन्यवाद किया। ऋषि देव शर्मा ने कहा कि ईमानदारी और बिना भेदभाव ट्रक ऑपरेटर के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जो विश्वास आपरेटरों ने उन पर जताया है वे उसके लिए सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे यूनियन को आगे बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -