बाघल टुडे (राकेश कुमार):- अर्की,हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहंवा में विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया जिसमें कि सभी बच्चों ने अपनी- अपनी प्रतिभा और विचारों को चित्रों,स्लोगन और भाषण के माध्यम से समस्त देशवासियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करवाया। इस दौरान विद्यालय द्वारा नशे के दुष्प्रभावों को लेकर भाषण, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। जिसमे भाषण प्रतियोगिता में याशिका शुक्ला प्रथम,आरुषि ठाकुर द्वितीय और दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में पूजा रघुवंशी प्रथम,राधिका ठाकुर द्वितीय और कोमल चोपड़ा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में पायल ने प्रथम, हर्षिका ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता शर्मा ने भी सभी बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में अपने विचारों से जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।