बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया l समापन समारोह में समाज सेवी एवं एटीटीओ दाड़लाघाट के अध्यक्ष ऋषिदेव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । वहीं प्यारे लाल,कमलेश शर्मा, रमेश शर्मा, रमेश गौतम व ओम प्रकाश विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी।कार्यक्रम के मुख्यातिथि ऋषिदेव शर्मा व प्रधानाचार्य हेमराज गौर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने अपने अपने वक्तव्य मे बच्चों को सामाजिक मूल्यों की अनुपालन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल्य और उनकी अनुपालना करने के लिए प्रेरित किया l इस कार्यक्रम में विद्यालय के एनएसएस प्रभारी संतोष ठाकुर, सह प्रभारी चेतना कोंडल,दिवेश शर्मा,आरती,रचना एवं अन्य अध्यापकों तथा स्वयंसेवियों ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l इस मौके पर मुख्यातिथि ने विद्यालय के कल्याण हेतु 51 सौ रुपये की राशि दान दी l