बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के अंतर्गत राहु गांव में भारी गर्मी की वजह से क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण जल स्रोत सूख गया है। इस जल स्रोत का निर्माण पंचायत द्वारा कई वर्ष पूर्व मिड हिमालय प्रोजेक्ट के तहत किया गया था। जो आस-पास के सैकड़ों जीव-जंतुओं और मछलियों के लिए एकमात्र पानी का स्रोत था। भीषण गर्मी के कारण जल स्तर घटने से हजारों मछलियां पानी के बिना तड़प रही थी। माँजू-पलोग-राहु जन कल्याण समिति के महासचिव व समाजसेवी कृष्णचंद शर्मा ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं के समक्ष इस संकट से निपटने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अर्की के विधायक सजंय अवस्थी के समक्ष जब इस समस्या को रखा तो उन्होंने तुरंत नौ हजार की राशि इस कार्य मे सहयोग के रूप में दी। वहीं पूर्व विधायक धर्मपाल ठाकुर के पुत्र सजंय ठाकुर ने भी इस कार्य मे सहयोग देते हुए तीन टैंकर पानी के उपलब्ध करवा कर मानवता का परिचय दिया। कृष्ण चंद शर्मा ने बताया कि बहुत से दानी सज्जन इस कार्य मे सहयोग दे रहे है। उनकी अपील पर चम्यावल पंचायत के पूर्व प्रधान परमिंदर ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिछले कई दिनों से समाज के अन्य दानदाताओं के सहयोग से हर रोज पानी का टैंकर उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। इस प्रयास से मछलियों को बचाने और आस-पास के जीव-जंतुओं की प्यास बुझाने का कार्य हो रहा है। परमिंदर ठाकुर और उनके सहयोगियों की इस मानवता भरी पहल ने स्थानीय समुदाय में एक नई उम्मीद जगाई है। समाज के अन्य सदस्यों ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और पानी के टैंकर की व्यवस्था में सहयोग किया है। इस सामूहिक प्रयास से न केवल मछलियों की जान बचाई जा रही है, बल्कि यह समाज में एकजुटता और सहयोग का संदेश भी फैला रहा है।
यह भी पढ़े
बाघल टुडे परिवार की ओर से आप सभी को नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं ।
- baghaltoday
- January 1, 2024
- 0