बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के तहत 132 केवी चमाकड़ी पुल सब स्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 11 जून को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि इस दौरान 11 जून को विद्युत अनुभाग दाड़लाघाट, चंडी,ग्याना,धुन्दन,भराड़ीघाट,नवगांव ओर कंधर के तहत आने वाले सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइन का मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़े
24 नवंबर को कुनिहार में भारतीय पूर्व सैनिक लीग सोलन इकाई के होंगे चुनाव
- baghaltoday
- November 21, 2024
- 0
अर्की में 24 दिसम्बर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित ।
- baghaltoday
- December 22, 2022
- 0