बाघल टुडे (अर्की):- अंबुजा प्रबंधन द्वारा स्थानीय कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है,जो सरासर गलत है ।यह बात अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने जारी प्रेस बयान में कही है ।उन्होंने अंबुजा प्रबंधन के कर्मचारियों की कार्यशैली के विरुद्ध रोष जताते हुए कहा कि अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट में कार्यरत लेंड लूजर कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा दबाव डाला जा रहा है कि वह या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जो ट्रक कम्पनी में माल ढुलाई में लगे हैं उन्हें बंद करें । अगर वह ऐसा नहीं करते है तो नौकरी छोड़ दें। अवस्थी ने कहा कि अंबुजा प्रबंधन द्वारा इस तरह का दबाव डालना सरासर गलत व हिटलरशाही है । उन्होंने कहा कि 1992 में अंबुजा प्रबन्धन ने जो एग्रीमेंट किया था उसका खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1995 में अंबुजा प्रबन्धन ने स्वयं ही कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों से गाडियां डलवाई थी।उन्होंने कहा कि आज इस प्रकार का फरमान जारी कर वह अग्रीमेंट का उल्लंघन कर तानाशाही रवैया अपना रहे है,जो कि बिल्कुल गलत है । संजय अवस्थी ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन तुरंत प्रभाव से इस मामले को सुलझाए अन्यथा आने वाले समय में अंबुजा प्रबंधन द्वारा किए जा रहे इस शोषण के खिलाफ उन्हें आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में 8 दिसम्बर को चुनाव परिणाम के बाद सरकार कांग्रेस की बन रही है। कांग्रेस सरकार बनते ही अंबुजा प्रबंधन के इस गलत फैसले को रिव्यू किया जाएगा व ट्रांसपोर्टर व कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़े
देवधार मंदिर समिति अर्की की हुई बैठक,विकास कार्यों को लेकर की गई चर्चा ।
- baghaltoday
- February 18, 2024
- 0
केजरीवाल मॉडल से सीख लें दूसरी सरकारें : संजय सिंह
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0