कुनिहार ब्लॉक में बने अमृत सरोवर की जांच परख करने पहुंची ब्लॉक कंडाघाट की टीम,सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार देखी जा रही इसकी गुणवत्ता ।

बाघल टुडे (राकेश कुमार):-अर्की, किसानों की आय बढ़ाने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को 50 हजार तालाब दिए जाने हैं। देश में बढ़ रहे जल संकट को देखते हुए सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है। इसी कड़ी में विकास खण्ड कुनिहार में इस योजना को सही से क्रियान्वयन करने व इसके निर्माण कार्य में बरती गई पारदर्शिता को देखने के लिए इन दिनों सोलन ज़िला के विकास खण्ड कंडाघाट से गठित की गई टीम दौरे पर है । सामाजिक शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी सुनिला शर्मा की अगुवाई में आई हुई टीम विकास खण्ड कुनिहार की विभिन्न पंचायतो में बने हुए 19 अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर रही है । इस दौरान टीम निरीक्षण के दौरान पंचायतों द्वारा बनाए गए अमृत सरोवरों की लंबाई,चौड़ाई व गहराई के साथ साथ इसके निर्माण कार्य में तय किए गए दिशा निर्देशों की सही से जांच कर रही है । विकास खण्ड कंडाघाट की सामाजिक शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी सुनिला शर्मा ने कहा कि इन दिनों वह अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य को देखने के दिए गठित की गई टीम के साथ विकास खण्ड कुनिहार की विभिन्न पंचायतो का दौरा कर रही है । इस दौरान टीम द्वारा अमृत सरोवर के कार्यो की जांच परख की जा रही है। उन्होने कहा कि ब्लॉक कुनिहार में बनाए गए अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य बेहतर हुआ है । वहीं जहां कुछ कमियां रह गई है उसके बारे में सम्बंधित पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जा रहा है। बता दे कि 15 अगस्त 2023 तक देश में 50 हज़ार अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसके प्रथम चरण में अभी तक 40 हज़ार अमृत सरोवर बनाकर लोगों को समर्पित कर दिए गए है । अमृत सरोवर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर घट रहे जल स्तर को बढ़ाना व खेतों को सिंचित करने के साथ साथ मछली पालन को बढ़ावा देना है । इस मौके पर टीम में ब्लॉक कंडाघाट की कनिष्ठ अभियंता सुलक्षणा जसवाल,तकनीकी सहायक धर्मेंद्र वर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा सहित कुनिहार ब्लॉक के तकनीकी सहायक संजीव शर्मा साथ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *