बाघल टुडे (अर्की):- नगर पंचायत अर्की के आंगनवाड़ी केंद्र चौगान अर्की में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना की अध्यक्षता में पोषण माह मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्ता ने सभी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान देखभाल,संतुलित आहार, गर्भवती महिला की चार जांच, सुरक्षित प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व के महत्व की जानकारी दी गई । इसके अलावा बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण हो इसको लेकर भी जागरूक किया गया,ताकि शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को भविष्य मे रोका जा सके। दौरान नगर पंचायत अर्की की सामुदायिक सहायिका मंजू चौहान ने भी स्वयं सहायता की महिलाओं को पोषण अभियान के बारे में जागरूक किया। इस इस मौके पर आशा कार्यकर्ता गीता देवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामप्यारी, रीता शर्मा,लक्ष्मी देवी और नगर पंचायत अर्की की महिलाएं उपस्थित रही।