बाघल टुडे (अर्की):-अर्की के अर्जुन खेल मैदान कोटली में आयोजित धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संस्करण दो का बुधवार को समापन हो गया गया। समापन समारोह में विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्व. धर्मपाल ठाकुर की स्मृति में 27 अक्तूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक आयोजित की गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया। संजय अवस्थी ने कहा कि खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर युवा सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं जहां युवाओं को परिपक्व बनाती है वहीं उन्हें स्वस्थ प्रतियोगिता भी सिखाती हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक हैं। सभी को किसी न किसी खेल गतिविधि में अवश्य भाग लेना चाहिए। संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सम्बद्ध क्रिकेट अकादमी आरम्भ की जाएगी ताकि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में शीघ्र ही खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने में यह स्टेडियम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संजय अवस्थी ने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं व उप विजेताओं को ईनाम राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्यन 11 विजेता तथा महाकाल 11 उप विजेता रहे। अवस्थी ने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने अस्थाई शैड के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ग्राम पंचायत कोटली के पूर्व प्रधान राजेन्द्र रावत, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, सी.डी. बंसल, श्री धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल के प्रधान संजय ठाकुर, रमन कंवर, प्रवीण ठाकुर, पवन ठाकुर, अमित, ओम प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।