बाघल टुडे (अर्की):- डॉ भीम राव अम्बेडकर महासभा अर्की तथा कबीर पंथी समाज सुधार सभा डुमैहर के संयुक्त सौजन्य से आज बुधवार डुमैहर में सतगुरु कबीर महाराज जी का प्रकाश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दूर-दूर से लोग सत्संग सुनने के लिए तथा उनके विचार सुनने के लिए एकत्रित हुए । दोनों सभाओं के कार्यकर्ताओं ने मिलकर बहुत ही सुंदर तरीके से यह जयंती मनाई गई ।
इस मौके पर अमृतसर से आए कीर्तनी रागी जत्थे ने सब का दिल मोह लिया ।

इन्होंने सतगुरु कबीर महाराज के शब्दों को रागों के आधार पर शब्द कीर्तन कर उनकी साखियां सुना के लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया । इस मौके पर दोनों सभाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने विचार भी साझा किए गए।

डॉ भीम राव अम्बेडकर महासभा अर्की के अध्यक्ष उमालाल ने इस मौके पर कहा कि सभा द्वारा उन बच्चों को जिनके पास किताबों के लिए तथा फीस देने के लिए पैसे नहीं है,उन बच्चों को भी इस मौके पर किताबें बांटी जानी थी लेकिन कुछ बच्चे किन्हीं कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए। इसके बाद उन बच्चों को जिनके प्लस टू में 75% या उसे अधिक मार्क्स आए हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया।
