अर्की का प्रसिद्ध बाड़ेश्वर देव मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल के सरयांज पंचायत के बाड़ीधार में रविवार को बाड़ेश्वर देव मेला हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पांच पांडवों का देव मिलन आकर्षण का केंद्र रहा। क्षेत्र के सारमा मंदिर से युधिष्ठिर, दयोथल से अर्जुन,बुईला से भीम,अंदरोली से नकुल और भेल गांव से सहदेव के निशान बाड़ेश्वर देव मंदिर बाड़ीधार के मंदिर पहुंचे। एक वर्ष बाद देव मिलन के जहाँ हजारों श्रद्धालु गवाह बने,वहीं उन्होने देव से क्षेत्र की खुशहाली की मन्नतें मांगी। सरयांज पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर ने कहा कि बाड़ेश्वर देव का मेला सदियों से मनाते आ रहे है। इस देव के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है। आषाढ़ माह की संक्रांति को मनाए जाने वाले इस मेले में यहाँ ज़िला सोलन के अलावा बिलासपुर,शिमला व अन्य जिलों के लोगों यहां पहुंचते है। उन्होने कहा कि पांडवों ने अपने वनवास के आखिरी वर्ष यहीं पर पहाड़ी और जंगल की गुफाओं में बिताए थे। इस दौरान उन्होने इसी स्थान पर शिव भगवान की आराधना की थी। बाड़ीधार में आयोजित मेले में लोगो ने खूब खरीददारी की व भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। वहीं मेले की पूर्व संध्या में जागरण का आयोजन भी किया गया,जिसमे सैंकड़ो लोगों ने प्रभु का गुणगान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *