बाघल टुडे (अर्की):-; विद्युत उपमण्डल अर्की के अधीन 11 के.वी. एचटी लाइन के रखरखाव कार्य के चलते 12 व 13 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियन्ता ई० नीरज कुमार कतना ने कहा कि 12 अगस्त को 11 के.वी. रेहूटा फीडर के अंतर्गत आने वाले गाँव दीदू, शेरपूर, बपड़ोण, बाँवा व इसके आसपास के क्षेत्र बछयाली, बणिया देवी व 13 अगस्त को 11 के.वी. फीडर डुमैंहर के अंतर्गत आने वाले सरोन, डीसीएम स्कूल,चथड़याणा में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
12 व 13 अगस्त को अर्की क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
