कुनिहार में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्राओं को सिखाया जा रहा सेल्फ डिफेंस ।

बाघल टुडे (अर्की):- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार की +1 व + 2 की छात्राएं सेल्फ डिफेंस के गुर सिख रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग के मार्शल आर्ट के प्रशिक्षको द्वारा मार्शल आर्ट की यह विद्या प्रदेश के करीब सभी सरकारी विद्यालयों में छात्राओं को दी जा रही है।कुनिहार विद्यालय में मार्शल आर्ट प्रशिक्षक नरेंद्र भारद्वाज द्वारा यह कला छात्राओं को 10 दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाई जा रही है,ताकि लड़कियां किसी भी आपात स्थिति में सेल्फ डिफेंस कर सके।
वंही विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने छात्राओं के लिये विद्यालय में प्रार्थना सत्र के बाद चलाये जा रहे सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के लिए पुलिस विभाग से आये प्रशिक्षक नरेंद्र भारद्वाज का इस अमूल्य प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया व साथ ही प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा,कि सरकार के इस सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण से प्रदेश की लड़कियां आत्म सुरक्षा में निपुण होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *