बाघल टुडे (अर्की):- विकास खण्ड कुनिहार के सौजन्य से विकास खण्ड की समस्त पंचायतों में इस दिनों राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत बातल के आंगनबाडी केंद्र शिऊरी में लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ जागरुकता हेतु अभियान का संचालन किया गया। सामुदायिक संसाधन वक्ता पूनम द्वारा उपस्थित महिलाओं को लिंग भेदभाव पर शपथ दिलवाई गई । वहीं लड़के व लड़की में भेदभाव न करते हुए एक समान व्यवहार व शिक्षा देने बारे जागरूक किया ।इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। अनिल कुमार एरिया कॉर्डिनेटर विकास खण्ड कुनिहार ने जानकारी देते हुए बताया,कि लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ जागरूकता अभियान 14 दिसम्बर 2022 से 11 जनवरी 2023 तक विकास खण्ड के अंतर्गत सभी पंचायतों में चलाया जायेगा। इस मौके पर बीडीसी सदस्य भावना शर्मा, सीआरपी पूनम,चेतना,चंद्रकांता सुदेश,कांता सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही ।