नगर पंचायत अर्की गृहकर व कूड़े के पैसे न देने वालों पर करेगी सख्त कार्यवाही,बैठक में लिया गया फैसला ।

बाघल टुडे (अर्की):- नगर पंचायत के गृह कर पर जो लोग वर्षो से कुंडली मारे बैठे हैं तथा बार बार कहने के बावजूद गृह कर नहीं दे रहे है, उनके खिलाफ नगर पंचायत द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस आशय का निर्णय आज नगर पंचायत कार्यालय में हुई नगर पंचायत की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि समय पर कूड़े के पैसे न देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में टारगेट ग्रीन प्लांट बददी को वित्तिय वर्ष 2023 – 24 को गिले व सूखे कूड़े के एकत्रीकारण हेतु कार्य का आबंटन किया गया। बैठक में टाऊन वैंडिग कमेटी का गठन भी किया गया। इसी के साथ बायो डिवरस्टी मेनेजमैंट कमेटी में संसोधन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में 2 केस विधवा पेंशन के भी मंजूर किए गए। एक ठेकेदार की प्रतिभुति राशि वापिस देने का निर्णय भी लिया गया। दो लोगों के अलग अलग राशन कार्ड बनाने का निर्णय भी लिया गया। इसकी एवज में इन लोगों को कूड़े के अलग पैसे देने होंगे। बैठक में स्थानीय चौगान में क्रिकेट एशोसिएशन को एन.ओ.सी. देने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में बनेड़ी के लिए टायले लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा इसी के साथ बारा में अधुरी पड़ी सड़क को पुरा करने का निर्णय भी लिया गया। नगर पंचायत के तीन स्टालों की बोली को भी मंजूरी प्रदान की गई । इसके अलावा बैठक में पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की अनेक समस्याओं को उठाया व उनके समाधान की मांग की। बैठक में उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पार्षद भारती वर्मा व धर्मपाल शर्मा,सचिव अजय गर्ग, जे.ई सुशील कौंडल व कनिष्ठ सहायक रामकरण वर्मा ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *