बाघल टुडे (अर्की):- ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया अर्की के अध्यक्ष रोशन ठाकुर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने बताया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवड़ा (चंडी) के मुख्यालय से रूडाल गांव की दूरी साढ़े चार किलोमीटर है जो कि हिमाचल लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्मित है । गांव की स्थानीय जनता को गैस सिलेंडर लेने के लिए पैदल चलकर अथवा किराये पर गाड़ी कर सिलेंडर लेकर चंडी आना पड़ता है । इसी प्रकार चंडी से पजीणा की दूरी पांच किलोमीटर है । इस गांव के ग्रामीणों को भी अपने गैस सिलेंडर के लिए पैदल अथवा किराया गाड़ी करके पांच किलोमीटर चंडी आना पड़ता है तथा इस सड़क का निर्माण लोकनिर्माण विभाग ने किया है । उन्होंने बताया कि अनेकों बार ऐसा हुआ है, इन दोनों गांवों के लोगों को चंण्डी में पैदल पहुंचने तक जो समय लगता है तब तक गैस सिलेंडर की गाड़ी जा चुकी होती है तथा इन गांवों के लोगों को खाली सिलेंडर लेकर वापिस घर जाना पड़ता है । जिससे स्थानीय जनता को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । ठाकुर ने कहा कि स्थानीय जनता की इस समस्या का व मांग को ध्यान में रखते हुए गैस सिलेंडर की गाड़ी गांव रुडाल और पजीणा भेजा जाए । जिससे इन सम्पर्क मार्गों से जुड़े अन्य गांवों सेवड़ा ,भनलग, शील,देवरनाल, कौड, कुफर, मरंयागा आदि की जनता को भी लाभ मिल सके ।