बाघल टुडे (अर्की):- देवरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र जखौली में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्या शर्मिला गौतम ने की । इस मौके पर अन्नप्राशन की परंपरा निभाई गई । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता ने उपस्थित महिलाओं को पोषण अभियान के तहत ऊपरी आहार पर विस्तार से जानकारी दी । वहीं उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण महिलाओं की आध्यात्मिक,राजनीतिक, सामाजिक या आर्थिक शक्ति में वृद्धि करना है। इसमें अक्सर सशक्तीकृत महिलाओं द्वारा अपनी क्षमता के दायरे में विश्वास का निर्माण शामिल होता है। शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई ।इस मौके पर महिला मंडल जखौली की प्रधान रोशनी भारद्वाज,अंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश,रोशनी देवी,आशा, महिला मंडल की सदस्य रीता भारद्वाज,उमा,जयदेई,पार्वती,रीता ठाकुर,पूनम,कंचन,बिमला, अंजना सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।