Monday, December 4, 2023

PWD रेस्ट हाउस अर्की में हुई ब्लॉक कुनिहार सकुंल स्तरीय संगठन की मासिक बैठक आयोजित ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड कुनिहार सकुंल स्तरीय संगठन द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में मासिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता सकुंल स्तरीय संगठन की प्रधान रोशनी देवी द्वारा की गई । वहीं विकास खण्ड कुनिहार में क्षेत्र समन्वयक अनिल चौहान विशेष रूप से उपस्थित हुए । बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा की जा रही स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा देने बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इस मौके पर महिला ग्राम संगठन प्रगति बखालग,माँ जालपा ग्राम संगठन बखालग,सबलानारी ग्राम संगठन खनलग,विकास ग्राम संगठन जखौली,अमन ग्राम संगठन बातल,एकता ग्राम संगठन रोहांज जलाणा,प्रेरणा ग्राम संगठन चम्यावल तथा उपासना ग्राम संगठन पलोग ने भाग लिया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -