बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत बातल के गांव शिउरी में विगत रात चोरों ने पांच घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । जिसको लेकर आज अर्की थाने में मामला दर्ज हुआ है । जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बन्ती देवी पत्नी बालक राम निवासी शिउरी डाकघर बातल ने अपनी शिकायत में कहा है कि आज सुबह जब यह सोकर उठी तो इसकी बहु ने इसे बताया कि साथ वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है, जो आंगन में फैंका हुआ है । जब इसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारे कपड़े इधर उधर बिखरे पड़े थे,वहीं अलमारी का लॉकर व ट्रंक का ताला भी टूट हुआ था । जिसमें से सोने व चांदी के गहने चोरी थे । जिनकी कीमत 1 लाख 88 हज़ार रुपए है । पुलिस ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है ।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0
केजरीवाल मॉडल से सीख लें दूसरी सरकारें : संजय सिंह
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0