बाघल टुडे (अर्की):- रावमापा (छात्र) अर्की में 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक राज्य स्तरीय अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया का रहा है। इसकी जानकारी देते हुए पंचवीर बॉक्सिंग क्लब अर्की के सचिव भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि अर्की में 3 दिवसीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप जिला सोलन बॉक्सिंग एसोसिएशन व पंचवीर बॉक्सिंग क्लब अर्की के सयुंक्त तत्वाधान में करवाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि एक जनवरी को शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी विनोद शर्मा मुख्यतिथि व रावमापा (छात्र) अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम विशेष अतिथि होंगे। वहीं समापन समारोह में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। उन्होने कहा कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से करीब 150 खिलाड़ी भाग लेंगे।