बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय जयनगर में 10 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 25 स्वयंसेवी भाग ले रहे है । रविवार को शिविर के 6वें दिन युवा कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष अशोक़ भारद्वाज ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया । उन्होंने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के जरिए हमें देशभक्ति,अनुशासन व समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने युवाओं को छात्र राजनीति में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया । भारद्वाज ने कहा कि युवा भारत की रीढ़ है। देश को बनाने में युवाओं की मुख्य भूमिका होती है । उन्होंने एनएसएस शिविर में बच्चों के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की सरहाना की व भविष्य में इन गतिविधियों को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम सिंह,प्रभारी मनोज व धर्मपाल सहित अन्य मौजूद रहे ।