बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला माण्डी और राजकीय प्राथमिक पाठशाला माण्डी में संयुक्त रूप से आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फायरमैन धनीराम शर्मा ने विभिन्न आपदा प्रबंधन विधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि किसी भी आपदा के समय हम कैसे अपना और समाज का बचाव कर सकते हैं और आग से बचाव के लिए किन विधियों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के अध्यापक अजय गौतम, कमल कान्त शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, शशी बाला, संजय देवी, और अनुराधा देवी उपस्थित रहे। सभी अध्यापकों ने इस जानकारी को बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी माना।
यह भी पढ़े
डॉ0 मस्तराम बने एचजीसीटीए इकाई अर्की कॉलेज के अध्यक्ष ।
- baghaltoday
- February 21, 2024
- 0
अर्की कॉलेज में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया गया जागरूक ।
- baghaltoday
- February 27, 2024
- 0
अर्की के राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में मनाया गया बाल दिवस ।
- baghaltoday
- November 14, 2022
- 0