बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में 189 छात्र-छात्राओं को मुफ्त बस पास बांटे गए। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए मुफ्त सेवा दी जाती है। उपप्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने बस पास बांटते हुए बताया कि पहले बच्चों को बस पास बनाने के लिए परिवहन निगम के कार्यालयों में कई-कई चक्कर लगाने पड़ते थे,परन्तु स्कूल प्रशासन ने अपने स्तर पर बच्चों के फोटो बनाकर,परिवहन निगम सोलन के दफ्तर जाकर स्वयं बस पास बनवाए। यह सुविधा गांव कंसवाला,पारनू, ठेरा,नेहर,बुघार,कराड़ा,काकड़ा व हनुमान बड़ोग से आने वाले बच्चों को दी गई है। बस पास प्राप्त करने वाले बच्चों की यह संख्या पूरे उपमंडल अर्की में सबसे अधिक है।