बाघल टुडे (अर्की):- एसडीएम कार्यालय अर्की में शुक्रवार को एसडीएम अर्की यादविंदर पाल की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों के साथ स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई। एसडीएम अर्की यादविंदर पाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में अर्की क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनावी पर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर मतदाताओं की जानकारी और सुविधाओं के लिए अनेको कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) भी उनमें से एक हैं। भूतपूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष सब मेजर मोहनलाल शर्मा ने सभी मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। प्रेजिडेंट ईएसएम अर्की कैप्टन पदम देव ठाकुर ने वीडियो संदेश के माध्यम से अर्की विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट मतदाताओं की आवाज और ताकत है,इसलिए 1 जून 2024 को मतदान केंद्र जाकर इसका इस्तेमाल करें। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी प्रो यशपाल शर्मा,डॉ हेमराज सूर्य, प्रो योगेश कुमार,इलेक्शन कानूनगो कुलदीप मेहता, एक्स सर्विसमैन लीग अर्की के वाइस प्रेसिडेंट कैप्टन प्रेमचंद चौहान इसके साथ एक्स सर्विसमैन लीग अर्की के अन्य सदस्य सब मेजर मस्तराम वर्मा,सब मेजर बलदेव सहगल,सब मेजर भूपाल सिंह नायाब,सब मेजर गोपाल सिंह और सब चमन लाल उपस्थित रहे।