बाघल टुडे (अर्की):- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्की की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में विद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब के साथ मिलकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो यशपाल शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग मतदाता जागरूकता की पहल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जागरूक छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों,रिश्तेदारों और अपने आस पड़ोस को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक कर सकते हैं जो कि स्वस्थ जनमत निर्माण एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। उन्होंने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों,स्कूल के समस्त कर्मचारियों से आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। स्कूल के ईएलसी क्लब के इंचार्ज अरमरदेव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने भी सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता तथा परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस मौके स्वीप अधिकारी डॉ हेमराज सूर्य,प्रो.योगेश कुमार,बूथ लेवल अधिकारी ऊषा देवी,नवगांव मतदान केंद्र के मतदाता रीता देवी,दसोदा,शैलजा नवयुवक मंडल से सचिन गुप्ता तथा स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े
अर्की कॉलेज के एमए कक्षाओं का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
- baghaltoday
- April 30, 2024
- 0