बाघल टुडे (अर्की)- कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह से उन पर विश्वास जताकर विधायक बनाया था,उसी तरह शिमला संसदीय क्षेत्र के लोग भी मुझे अपना आशीर्वाद देकर सांसद बनाएंगे। यह बात शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने अर्की में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी ने पिछले पांच वर्ष में केवल दो बार ही संसद में अपनी बात रखी जो इस बात को दर्शाता है कि उनके पास कोई विजन नहीं है। सुल्तानपुरी ने कहा कि आपदा के समय सांसद ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में एक रुपया भी अपनी सांसद निधि से खर्च तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता केडी सुल्तानपुरी के पद चिन्हों पर चलते हुए शिमला संसदीय सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों को अपना परिवार बनाएंगे ।सुल्तानपुरी ने कहा कि लोग उन्हें चुनकर आगे इसलिए भेजते है कि ताकि क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि आपका आशीर्वाद रहा तो वह युवाओं को रोजगार,स्वास्थ्य सड़क,पानी की समस्या को दूर करने को लेकर तैयार प्लान को संसद के समक्ष रखा जाएगा व उन्हें पूरा करवाया जाएगा। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने अपने 15 माह के कार्याकाल में अर्की विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास कार्यो को करवाने के लिए धन की कमी आड़े आने नहीं दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी 10 गारंटियों में से 5 गारंटियां पूरी कर दी है। वहीं बाकी बची गारंटियों को चरणबद्घ तरीकें से पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट डाले। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सतीश कश्यप ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से बढ़त दिलवाई जाएगी । बैठक में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।