बाघल टुडे (अर्की):-उपमण्डल अर्की में जंगली जानवरों द्वारा मक्की की फसल को नुक्सान पहुचाएं जाने के कारण किसानों में निराशा है। बातल पंचायत के किसान पूर्व उप प्रधान नरेंद्र रांगड़,ओम प्रकाश,किशोर कुमार,शीशराम,प्रेमलाल,रमा देवी,वीरेंद्र शर्मा सहित अन्यों का कहना है कि जंगली जानवरों ने उनके खेतों की फसल उजाड़ दी है। मक्की की फसल अब पकने की कगार पर थी लेकिन खेतों में रखवाली करने के बाद भी सूअर, बंदर व हिरण द्वारा नुक्सान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विगत दिनों भी भारी बारिश व तेज तूफान से उनकी मक्की की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जंगली जानवरों से फसलों के बचाव के लिए उचित कदम उठाए जाएं। इसके अलावा जिनका नुक्सान हुआ है उनका मौके पर जायजा लेकर उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।