बाघल टुडे (अर्की):-आंगनबाड़ी केंद्र बाहवां में अंतर्राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण दिवस मनाया गया।जिसमें गांव की महिलाएं,लाभार्थी व किशोरियों ने भाग लिया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा वर्धन द्वारा उपस्थित अभिभावकों को सही पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा पोषाहार प्रदर्शनी व पोषण रंगोली भी बनाई गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिका दीक्षा के अलावा प्रेमलता, निशा,हेमलता,सुनीता,किरण,पूनम व दीक्षा उपस्थित रही।