बातल,डुमैहर,देवरा व घनागुघाट पंचायत सहित अन्य पंचायतों में की जाएगी घरेलू उपभोक्ताओं की केवाईसी

बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत उपमंडल अर्की ने अपने क्षेत्र के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए केवीसी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत उपभोक्ताओं को अपने विद्युत मीटर की कंज्यूमर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य किया गया है। विभाग ने इसके लिए 30 दिसम्बर 2024 की अंतिम तिथि निर्धारित की है। विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 नीरज कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विभाग ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में उपभोक्ता अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और बिजली के बिल के साथ उपस्थित होकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। शिविर 18 से 28 दिसम्बर तक अलग-अलग पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 28 दिसम्बर तक नगर पंचायत अर्की के सभी वार्ड के विद्युत उपभोक्ता विद्युत उपमण्डल अर्की कार्यालय,19 दिसम्बर को डुमैहर पंचायत,बातल पंचायत व देवरा पंचायत,20 दिसम्बर को गम्भरपुल,24 दिसम्बर को घनागुघाट पंचायत व 26 दिसम्बर को शेरपुर में केवाईसी होगी। वहीं 27 दिसम्बर को विद्युत सेक्शन खाली में बखालग पंचायत के बिजली उपभोक्ताओं की केवाईसी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *