राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 14 जनवरी को अर्की में बाघल क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर होंगे मुख्यतिथि

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमंडल के शालाघाट स्थित अर्जुन खेल मैदान में “खेल खिलाओ – नशा भगाओ” महाअभियान के तहत आयोजित बाघल क्रिकेट कप प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस महा अभियान का समापन समारोह आज, 14 जनवरी 2025 को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर 2024 से लगातार जारी था,जिसमें युवाओं ने खेल के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गोविंद शर्मा करेंगे, जबकि प्रांत गौ सेवा प्रमुख दिनेश शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समाज सेविका मयूराक्षी सिंह इस आयोजन में स्वागताध्यक्ष होंगी।

कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह प्रतियोगिता लगभग एक माह तक चली और इसका उद्देश्य युवाओं को नशे की बुरी लत से बचाकर खेलों की ओर प्रेरित करना था। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस समापन समारोह में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

इसके साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा और विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा देने के साथ-साथ समाज में एक नई जागरूकता लाने का प्रयास है।


समारोह का आयोजन आज, 14 जनवरी 2025 को प्रातः 11:30 बजे शालाघाट के अर्जुन खेल मैदान में किया जाएगा। आयोजकों ने इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *