बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पैंशनर फैडरेशन का जिला स्तरीय स्थापना दिवस अर्की के सामुदायिक भवन में मनाया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होने पैंशनरों को संबोधित करते हुए सरकार से मांग की कि वर्ष 2016 से वर्ष 2022 के बीच सेवानिवृत हुए पैंशनरों की पंजाब स्केल पर बकाया राशि का भुगतान, डीए की दो किश्तों का बचा एरियर तथा 11 प्रतिशत तीन बाकी बची किश्तों का शीघ्र भुगतान किया जाए। इसके साथ ही एजी कार्यालय में पैंशनरो की लंबित पड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रातिशीघ्र हल करने की मांग की गई,ताकि पैंशनरों को राहत मिल सके।सरकार से प्रदेश तथा जिला स्तर पर जेसीसी आयोजित करने का भी अनुरोध किया गया ताकि पैंशनरों कीे मांगों का समाधान हो सके । विभिन्न् विभागों में पैंशनरों के पिछले चार साल से लंबित पड़े मैडिकल बिलों के भुगतान के लिए बजट जारी करने की भी सरकार से मांग इस सम्मेलन के माध्यम से की गई । इसके साथ ही पैंशनरों की लंबित पड़ी लाखों रूपये की राशि का भी शीघ्रातिशीघ्र भुगतान करने का अनुरोध किया गया। सम्मेलन में 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पैंशनरों को शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया।सम्मेलन में जिला के विभिन्न भागों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार सांझा किए ।
सम्मानित होने वाले सदस्य:-
मदन लाल गर्ग,सुखराम शर्मा,मदन लाल शर्मा,गोपाल चंद गुप्ता,दीनानाथ शर्मा,श्याम चंद गुप्ता,सूरत राम गौतम,रोशन लाल वर्मा,सत्या वर्मा,तुलसी राम,रमेश कुमार निरंकारी ,श्याम लाल पाल,सूरत राम पाल,गोपाल सिंह,गौरी दत्त शर्मा,रतन सिंह कंवर,रमेश वर्मा,नंद लाल शर्मा,ज्ञान सिंह पाल,जयनंद शर्मा,नरदेव शर्मा,किशोरी लाल शर्मा,शेर सिंह,देवी रूप शर्मा,लेखराम कौंडल,लेखराम, भगत सिंह कंवर,ललिता गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, चंदूराम ठाकुर,परमानंद शर्मा, लेखराम शर्मा,परमानंद कश्यप, संतराम कंवल, लीला दास शर्मा,जीतराम शर्मा,देव प्रयाग,रामानंद चौहान,विजय कुमार रसिक,धनीराम कश्यप,राम रतन ठाकुर,भजन सिंह ,नरेश बैंस तथा प्रेम दत्त ।