आउटसोर्स भर्ती पर उबलेगा सदन:- विपक्ष ने उठाए सवाल,आज दो बजे से शुरू होगी कार्यवाही ।

बाघल टुडे (ब्यूरो):- बजट सत्र के दसवेंं दिन सोमवार को सदन का माहौल एक फिर गर्मा सकता है। विपक्ष ने सवालों की लंबी फेहरिस्त सदन में भेजी है। इन सवालों के माध्यम से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से जवाब मांगें गए हैं। सोमवार को एक बार फिर सदन में आउटसोर्स का मामला बड़ी बहस की वजह बन सकता है। इससे पहले शुक्रवार को भी आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाने पर सदन में तनातनी देखने को मिली थी। दरअसल अनुबंध खत्म होने के बाद जलशक्ति विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी हो रही है। जलशक्ति विभाग से बीते करीब दो माह में 559 आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है। इन कर्मचारियों को कंपनी से अनुबंध खत्म होने के बाद 15 दिसंबर से 21 फरवरी के बीच हटाया गया है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 5000 कर्मचारियों को भर्ती की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलशक्ति विभाग ने 247 आउटसोर्स कर्मचारी तैनात हैं। इनमें 130 पंप ऑपरेटर, 32 पैराफिटर और 85 चौकीदार हैं। कंपनी का सरकार के साथ अनुबंध दिसंबर तक था और मियाद पूरी होने के बाद अब कंपनी अलग हो गई है। इस कंपनी के तहत जितने भी कर्मचारी रखे गए थे, उनका भी अनुबंध खत्म हो चुका है। इस बार विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने आउटसोर्स पर सवाल पूछा है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन और डे-बोर्डिंग स्कूलों का मसला गर्माने की संभावना है। नई शिक्षा नीति पर भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं। सोमवार को सदन में अलग-अलग विभागों के माध्यम से 41 तारांकित सवाल लगे हैं। जबकि आठ सवाल अतरांकित हैं। इसके साथ ही बजट में कटौती प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *