मानव कल्याण समिति अर्की की हुई बैठक, कई मुद्दों पर की गई चर्चा ।

बाघल टुडे (अर्की):- मानव कल्याण समिति अर्की की विशेष बैठक प्रधान मनोहार लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए सचिव राजेश कपाटिया ने बताया की समिति का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह जो चार दिसंबर को अर्की में आयोजित होना था वह अब जनवरी माह तक टाल दिया गया है। गौरतलब है कि समिति हर वर्ष यह समारोह आयोजित करती है, जिसमें बोर्ड की परीक्षाओं में तहसील स्तर पर अव्व्ल रहने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है तथा साथ ही राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली अर्की क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाता है।

इन बच्चों को किया जाएगा सम्मानित

सत्र 2021-22 सरकारी स्कूलों में तहसील स्तर पर की मैट्रिक की परीक्षा में 685 अंक लेकर चंडी स्कूल की मीनाक्षी व अर्की के पूर्व गुप्ता प्रथम, धुंदन के विवेक 673 अंक द्वितीय तथा बवासी की प्राची 669 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर रही है। इसी तरह जमा दो में 484 अंक लेकर मांगू स्कूल की रवीना प्रथम, इसी स्कूल से सोनू 482 अंको के साथ द्वितीय व चंडी की हर्षिता 481अंक प्राप्त कर तृतीय रहीं हैं। समिति के प्रथम सचिव स्व० भवेशी राज शर्मा की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी आशा शर्मा द्वारा कन्याओं के लिए घोषित पुरस्कारों के लिए जमा दो वर्ग में अर्की स्कूल की छात्राओं तक्षिता 474 अंक, सिमरन व अक्षाली 470 अंक तथा मैट्रिक वर्ग में कुनिहार की श्रुति 668 अंक व सूरजपुर की तमन्ना 663 अंक का चयन किया गया है। समिति के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा ने बताया की इस बार क्षेत्र के जाने माने लेखक अमर देव अंगिरस व हिमाचल पुलिस बैंड ‘ हारमनी ऑफ पाइन्स ‘ के अर्की क्षेत्र के कृतिका तंवर, दिलीप व हितेश भारद्वाज को भी सम्मानित किया जाएगा । समिति जल्द ही इन सभी प्रतिभाओं से सम्पर्क करेगी। बैठक में रोशन लाल वर्मा, देवेंद्र पाल, नागेश भारद्वाज, विजय गुप्ता व रोहित शर्मा समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *