Friday, December 1, 2023

अर्की की दावटी पंचायत के दो मंदिरों से चोरों ने क़रीब 45 हज़ार की नकदी पर किया हाथ साफ,पुलिस कर रही जांच ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल की ग्राम पंचायत दावटी में चोरी करने की वारदात सामने आई है। पंचायत दावटी के गांव शिवनगर में विगत शनिवार व शावग में रविवार को अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी कर वहां पर रखें दान पात्र से नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान इंद्रा शर्मा ने बताया कि विगत शनिवार की रात को शिवनगर के शनि मंदिर में चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर उससे करीब 25 हज़ार रुपए निकाल दिए है। वहीं गांव शावग में रविवार को शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में दान पात्र से भी करीब 20 हज़ार रुपए चुराए हैं। इंद्रा शर्मा ने बताया कि गांव शावग व शिवनगर के स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना की सूचना व शिकायत पुलिस थाना अर्की को दे दी है।उन्होंने पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गांव में हुई चोरी की घटना के चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए व उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सतर्क होकर इलाके में रहे।अगर किसी को भी किसी के ऊपर कोई अंदेशा लगता है तो उसकी सूचना पंचायत को दे।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए पंचायत का सहयोग करें।उधर,थाना अर्की के एसएचओ गोपाल सिंह ने बताया कि पंचायत शावग व शिवनगर के लोगों का शिकायत पत्र आया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -