बाघल टुडे (अर्की):- अर्की लोक निर्माण विभाग में कार्यरत ई. लेख राम कौंडल 38 वर्ष विभाग में अपनी सेवाएं देने के बाद आज कनिष्ठ अभियंता के पद से सेवानिवृत हो गए । इस अवसर पर विभागीय सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। बिलासपुर के नम्होल क्षेत्र से संबंध रखने वाले श्री लेखराम कौंडल सरकारी सेवा के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए भी अपना बहुमूल्य समय निकालते थे । अर्की में बहुत से धार्मिक स्थलों को बनाने तथा कई पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार करने में उनकी अग्रणी भूमिका रही । उन्होंने अर्की के मट्ठी में बरसों से खंडहर बने राममंदिर का जीर्णोद्धार करने बीड़ा उठाया तथा आज इस धार्मिक स्थल को उसी के पुराने स्वरूप में वापिस लाकर अपनी धार्मिक आस्था का परिचय दिया तथा इस स्थल को आनंदमठ का नाम दिया । इसके अतिरिक्त डोडी गांव की पहाड़ी पर हनुमान की प्रतिमा स्थापित करवा कर मंदिर का नाम हनुमान टिब्बा रखा । धार्मिक कार्यों में अटूट आस्था रखने वाले कौंडल ने स्थानीय व अन्य लोगों के सहयोग से अन्य भी बहुत से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई । लेखराम कौंडल हिमाचल की अग्रणी दुग्ध उत्पादन संस्था के सदस्य भी हैं । उनकी विदाई समारोह के दौरान उनकी पत्नी कमलेश कौंडल सहित विभागीय अधिकारी,सहयोगी कर्मचारी तथा अन्य परिवार जन उपस्थित रहे।