बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात रिक्त पड़ी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 28 अगस्त से आरंभ हो रही है । जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य अजय ठाकुर ने बताया कि 31 अगस्त तक अभ्यर्थियों को रिक्त पड़ी सीटों पर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा तथा दस्तावेजों के सत्यापन के साथ फीस जमा कराने पर सीट आबंटित होगी। उन्होंने बताया कि संस्थान में अभी तक कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टैंट ट्रेड में 08 नॉन सब्सिडाईज्ड, डिजिटल फोटोग्राफी ट्रेड में 17 सब्सिडाईज्ड,इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में एक पेड,इलेक्ट्रॉनिक्स मकैनिक ट्रेड के दो युनिटों में कुल 34 नॉन सब्सिडाईज्ड व फिटर ट्रेड में 3 नॉन सब्सिडाईज्ड सीटें रिक्त हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन रिक्त पड़ी सीटों पर प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी मैट्रिक की प्रतिशतता के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं ! उन्होने जानकारी दी कि उक्त रिक्त सीटों में प्रवेश हेतू 28 अगस्त को 70 प्रतिशत से अधिक,29 अगस्त को 55 से 70 प्रतिशत तथा 30 व 31 अगस्त को 55 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थी स्पॉट दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं । उन्होने बताया कि संस्थान कर रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 31 अगस्त तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़े
8 व 9 फरवरी को अर्की कॉलेज में होगी वन मित्र भर्ती की परीक्षा।
- baghaltoday
- February 4, 2024
- 0
9 जून को अर्की के मंज्याट में होगा दंगल का आयोजन
- baghaltoday
- June 3, 2024
- 0