Tuesday, December 5, 2023

दाड़लाघाट में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की द्वारा मनाई गई गुरु रविदास जी की जयंती,CPS संजय अवस्थी रहे मुख्यतिथि ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शिव मंदिर दाड़लाघाट में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) व विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य संसदीय सचिव सीपीएस संजय अवस्थी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को रविदास जंयती पर बधाई देते हुए कहा कि संत महापुरुष किसी एक जाति व धर्म के नहीं होते बल्कि वे समस्त मानव जाति का कल्याण करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन तभी सार्थक होता है,यदि हम उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं अपितु कर्म से श्रेष्ठ होता है।

अवस्थी ने कहा कि कुछ ताकतें समाज को बांटने का कार्य कर रही है,जो की सरासर गलत है । इस अवसर पर उन्होंने हरिजन लीग अर्की को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हज़ार रुपए देने की भी घोषणा की। इस मौके पर लोगों ने संत रविदास को नमन कर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाए।इस अवसर पर अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की के अध्यक्ष चुनी लाल बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद,उपाध्यक्ष संत लाल गुलाटी,नरपत राम,महासचिव संतराम पंवर,जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वार्ड हीरा कौशल,पंचायत प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया,अनुसूचित जाति लीग कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष सीडी बंसल,एसडीएम केशव राम कोली,पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता,तिलक गौतम,मनोज गौतम,विद्यासागर ठाकुर,पीएन बंसल,ओपी भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -