CPS संजय अवस्थी ने स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल में नवाजे होनहार ।

बाघल टुडे (अर्की):- मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने आज स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल में वार्षिक पारितोषिक वितरण की अध्यक्षता की। 

संजय अवस्थी ने कहा कि भारतीय संस्कृति छात्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाने पर बल देती है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए गुरुकुल शिक्षा पद्धति की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अध्यापक पाठ्यक्रम के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की जानकारी प्रदान कर इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक युवा को संवेदनशील एवं उत्तरदायी नागरिक बनाने के लिए नैतिकता एवं संस्कारों का ज्ञान प्रदान किया जाना आवश्यक है। 

उन्होंने पारितोषिक वितरण में पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जो विद्यार्थियों इस वर्ष पुरस्कार नहीं पा पाए, वे अपनी कमियों को दूर कर अगले वर्ष पूरी लगन से मेहनत कर आगे आने की कोशिश करें। उन्होंने अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की बात भी कहा।

इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे युवाओं को प्राचीन संस्कृति की जानकारी के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा भी प्रदान करें ताकि युवा पीढ़ी विभिन्न चुनौतियों से निपटने में सक्षम बन सके। 

उन्होंने के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए 2100, स्वर्ण जयंती उत्कृष्ठ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल के विद्यार्थियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 3100 रुपये तथा स्कूल प्रबंधन समिति के लिए 11,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की। पाठशाला प्रबंधन की अतिरिक्त चार कमरों, खेल मैदान को पक्का करने, अध्यापकों के पदों को भरने, शौचालय बनाने की मांग को लेकर मुख्य संसदीय सचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि अनुमानित लागत के हिसाब से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। 

इस अवसर पर उन्होंने स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल में 09 लाख रुपये से निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। 
 
उन्होंने मटरेच और बोई गांव में सड़क की समस्या को भी दूर करने का आश्वासन दिया। डंगोई घाट की पानी की समस्या को दूर करने का भी आश्वासन दिया। 

संजय अवस्थी ने शैक्षणिक सत्र के 2019-20, 2020-21 तथा 2021-22 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। 
मुख्य संसदीय सचिव ने मांगल के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निपटारे के निर्देश भी दिए। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरान्त मुख्य संसदीय सचिव ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की द्रोबड़ से हवानी कोल बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

इस मौके पर पंचायत प्रधान मांगल उर्मिला देवी, उप प्रधान सीता राम, पंचायत समिति सदस्य बनिता चौहान, दी मांगल ट्रक आॅपरेटर यूनियन बागा के प्रधान बलदेव राज चौहान, पूर्व उपप्रधान नत्थू राम चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीप लाल चौहान, ज़िला कांग्रेस सचिव चौहान कृष्णा, दितु राम ठाकुर, हरि राम ठाकुर, मनोहर लाल, नीम चंद ठाकुर, पंचायत प्रधान बागा करोग सुरेंद्रा पंवर, उप प्रधान श्याम लाल, पूर्व प्रधान बैरल श्याम लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *