बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में (LET COMMUNITIES LEAD ) थीम को लेकर एड्स दिवस पर रैली का आयोजन किया गया । रैली विद्यालय परिसर से चौरंटु तक निकली गई। विद्यालय के अध्यापक यशपाल वर्मा एवम अध्यापिका सरोज कुमारी ने बच्चों और चौरंटु के स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए एड्स से बचाव व सुरक्षा के बारे बताया । वही बच्चों ने भी लोगों को एड्स से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया। अन्त में मुख्यधापिका मनोरमा कुमारी चड्ढा ने सभी छात्रों को जागरूकता संदेश देते हुए कार्यक्रम व एड्स जागरूकता रैली को विराम दिया। इस रैली में विद्यालय अध्यापक भूपेन्द्र शास्त्री,पवन कुमार ,अतिबाला भी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में कलस्टर बैठक का हुआ आयोजन ।
- baghaltoday
- February 20, 2024
- 0