Saturday, December 9, 2023

अर्की के डॉ डीके वर्मा होंगे श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी के नए प्रिंसिपल ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (बाघल):- डॉ डीके वर्मा ने श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी में प्रिंसिपल के रूप में पदभार संभाला । डॉ डीके वर्मा अर्की के जमरोटी के रहने वाले हैं।डॉ डीके वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल शिमला व गवर्नमेंट कॉलेज शिमला में हुई है। उन्होने मेडिकल कॉलेज शिमला में 1978 से लेकर 1983 तक अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई की। 1992 से लेकर 1994 तक मेडिकल कॉलेज शिमला में रजिस्ट्रार रहे। 1994 से 1997 तक एमएससी इन सर्जरी की। 1997 से 2001 तक रजिस्ट्रार इन सर्जरी मेडिकल कॉलेज शिमला में रहे। 2001 में असिस्टेंट प्रोफेसर बने व 2006 में एसोसिएट प्रोफेसर बने। 2008 यूके में यूरोलॉजी में फैलोशिप की तथा 2011 में प्रोफेसर बने । श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज ज्वाइन करने से पहले यह नाहन में प्रोफेसर ऑफ सर्जरी में कार्यरत थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -