बाघल टुडे (अर्की):-हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन अर्की खण्ड की बैठक शनिवार को खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में हुई । खण्ड के सचिव रोशन लाल वर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे । उन्होने कहा कि 17 दिसम्बर को सुबाथू के श्री गुगा माडी मन्दिर में प्रातः11 बजे जिला के चुनाव होंगे । जिला प्रधान जयानंद शर्मा ने जानकारी दी कि चुनाव के बाद ही 80वर्ष की आयु से ऊपर वाले पैशनरों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि सरकार मंहगाई भते की बकाया किस्तों का शीघ्र भुगतान करें,ताकि पेंशनरों को इस बड़ी हुई मंहगाई से कुछ राहत मिल सके। उन्होने कहा कि चिकित्सा बिलों का भी भुगतान करें जो कि पिछले कई महीनों से बजट न होने के कारण रुके पड़े है । बैठक में दुर्गा राम ,सूरत राम पाल, लीला शंकर शर्मा ,रमेश वर्मा, प्रकाश चंद गुप्ता ,श्याम चंद डोगरा, हरीश गांधी,मदन लाल शर्मा,धनीराम चौहान,कामेश्वर गुप्ता,श्याम लाल पाल,नरदेव शर्मा,नवनीत गुप्ता ,किशोर शर्मा,गोपाल सिंह चांदराम कश्यप सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।
हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन अर्की खण्ड की हुई बैठक,कई मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा ।
