महिला पतंजलि योग समिति अर्की ने देवधार में लगाएं औषधीय पौंधे ।

बाघल टुडे (अर्की):- महिला पतंजलि योग समिति अर्की द्वारा आज देवधार अर्की में आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर योग समिति की जिला प्रभारी हेमलता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही । इस अवसर पर देवधार अर्की योग समिति के सदस्यों ने आंवला,कचनार,बहेड़ा,जामुन,
ऐलोवेरा,तुलसी सहित अन्य औषधीय पौंधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया ।
जिला प्रभारी हेमलता शर्मा ने कहा कि 4 अगस्त को योग समिति हर वर्ष आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाते है । उन्होने कहा कि हम सभी को शुद्ध वायु मिले व पर्यावरण का सरक्षंण हो इसके हम लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए । उन्होने कहा कि योग का हमारे जीवन में अहम योगदान है,इसे करने से हमारा शरीर निरोगी व स्वस्थ रहता है । उन्होने सभी से योग करने का आग्रह भी किया । इस मौके पर तहसील प्रभारी पुष्पा कौशल,जिला संगठन मंत्री रंजना भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष नीलम राजपूत और संगठन की अन्य बहनों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *