बाघल टुडे (कुनिहार):- विकास खंड कुनिहार की विभिन्न पंचायतों के प्रधानों ने प्रधान परिषद विकास खंड कुनिहार के अध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला परिषद कैडर कर्मचारी-अधिकारी महासंघ की मांगो का समर्थन किया है। बुधवार को हड़ताल स्थल पर अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतो के प्रधानों ने जिला परिषद कैडर कर्मचारी-अधिकारियों को अपना भरपूर समर्थन प्रदान करने के प्रति वचनबद्धता दर्शाई । रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि हम सभी आपकी मांगों को समर्थन करते है। उन्होने कहा कि वह प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से आपकी मांग रखेंगे। उन्होने सरकार से आग्रह किया कि वह इन सभी कर्मचारियों-अधिकारियों की लंबे समय से लंबित मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करें, ताकि ये सभी उपेक्षित कर्मचारी-अधिकारी अपने उज्जवल भविष्य के प्रति आश्वस्त हो सकें।