बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में अर्की ब्लॉक के छात्रों की अंडर-14 स्कूली तीन दिवसीय खण्ड़ स्तरीय खेलकूद का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रो.अमरचंद पॉल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा उन्हें शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा दी गई मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के 253 बच्चे भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में कबड्डी,खो-खो, बॉलीबाल व बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी । मुख्यतिथि प्रो0 अमर चन्द पॉल ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि खेल व शिक्षा एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का एक अंग है,खेलों में भाग लेने से खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप में मजूबत बनते है । उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए जहाँ अनुशासन देखने को मिलता वहीं एक दूसरे से सीखने को भी बहुत कुछ मिलता है । उन्होने सभी बच्चों से खेलों में भाग लेने के साथ नशे से दूर रहने का भी आह्वाहन किया । इस मौके पर उन्होने एसएमसी को अपनी ओर 11 हज़ार रुपए की धनराशि भेंट की । इस अवसर पर प्लानिया पंचायत के प्रधान यशवंत ठाकुर,पूर्व प्रधान संजय ठाकुर,बीडीसी सदस्य सुनीता,मदन शर्मा,प्रदीप,दुर्गेश विष्ट,ऋषिदेव शर्मा,संजय ठाकुर,राजेंद्र रावत,रोशन ठाकुर,जय प्रकाश ठाकुर,राजेश ठाकुर,गोपाल शर्मा,मनसा राम,भास्कर ठाकुर,दिनेश ठाकुर,अखिलेश शर्मा,संजय कंवर,हिमेश आंगिरस सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
अर्की स्कूल के बथालंग स्कूल की लड़कियों ने बॉक्सिंग में हासिल किए 5 पदक ।
- baghaltoday
- September 30, 2023
- 0