बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की में जल शक्ति विभाग में कार्यरत एक महिला ने उसी विभाग के एक कर्मचारी द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार निर्मला देवी पत्नी स्व0 नरेन्द्र कुमार गांव व डाकघर बातल तहसील अर्की ने अर्की थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह जल शक्ति उपमंडल अर्की में बतौर कर्मचारी कार्यरत है। इसी विभाग में कृष्ण वर्मा भी इसके साथ ही कार्य करता है । शिकायतकर्ता ने कहा कि वीरवार 17 अगस्त को जब उसने कृष्ण वर्मा से पूछा कि आपने सहायक अभियंता को पत्र लिखकर यह क्यों कहा कि मैं कार्य नहीं करती हूँ और मेरी जगह किसी ओर को काम पर रख लो । उन्होने कहा कि ऐसा पूछने पर कृष्ण वर्मा ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी व इसके साथ मार पिटाई की । उन्होंने कहा कि मार पिटाई के दौरान इसके सिर,बाजू व पीठ पर चोंटे आई है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई का रही है ।
यह भी पढ़े
दाड़लाघाट में पुलिस ने एक युवक से बरामद किया चिट्टा ।
- baghaltoday
- June 7, 2023
- 0