Tuesday, December 5, 2023

17 से 19 सितंबर तक अर्की में होगी कबड्डी,बॉलीबाल व बैडमिंटन सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- 17 से 19 सितंबर तक होने राज्यस्तरीय सायर मेले में तीनों दिन खेलकूद प्रतियोगिता को आकर्षण बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । यह बात आज खेलकूद आयोजन समिति सायर मेला के गैर सरकारी सदस्य संजय ठाकुर,ओम प्रकाश,प्रदीप शर्मा व अमरीश कश्यप ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही । उन्होनें कहा कि मेले के दौरान वॉलीबाल,कबड्डी,बैडमिंटन सिंगल व डबल शतरंज ओपन व शतरंज अंडर -14, रस्साकसी पुरुष व महिला की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क व ईनाम के बारे जानकारी देते हुए कहा को वॉलीबाल व कबड्डी का प्रवेश शुल्क 500 रुपए होगा तथा प्रथम आने वाले को 6100 रुपये एवम द्वितीय आने वाले को 4100 रुपये की इनाम राशि दी जाएगी ।इसी तरह बैडमिंटन सिंगल का प्रवेश शुल्क 100 रुपये व प्रथम स्थान वाले को 1000 रुपये व द्वितीय स्थान वाले को 800 रुपये की इनाम राशि दी जाएगी। बैडमिंटन डबल का प्रवेश शुल्क 200 रुपये व प्रथम आने वाले को 1500 रुपये व द्वितीय स्थान वाले को 1000 रुपये इनाम राशि दी जाएगी। शतरंज ओपन एंट्री फीस 100 रुपये व प्रथम स्थान को 1000 रुपये व द्वितीय स्थान को 800 रुपये इनाम राशि दी जाएगी। वहीं शतरंज अंडर- 14 का प्रवेश शुल्क 50 रुपये होगा जबकि प्रथम स्थान को 800 रुपये तथा 600 रुपये इनाम राशि दी जाएगी। रस्साकशी पुरुष की एंट्री फीस 300 रुपये व प्रथम स्थान वाले को 3100 व द्वितीय स्थान वाले को 2500 रुपये इनाम राशि दी जाएगी। इसके अलावा रस्साकशी महिला का प्रवेश शुल्क 200 रुपये व प्रथम स्थान को 2100 रुपये तथा द्वितीय स्थान को 1500 रुपये इनाम राशि के तौर पर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 16 सितम्बर सायं 4 बजे तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा लें ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -